बिहार विधानसभा में भारी हंगामा,बीजेपी MLA को मार्शल ने टांग कर सदन से किया बाहर

 बिहार विधानसभा में भारी हंगामा,बीजेपी MLA को मार्शल ने टांग कर सदन से किया बाहर
Sharing Is Caring:

बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा के मुद्दे पर बिहार विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में उतर गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने हंगामा कर रहे सदस्यों को अपनी सीट पर जाने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद स्पीकर ने मार्शल बुलाकर बीजेपी विधायक जीवेश कुमार को सदन से बाहर करने का आदेश दिया। सदन में बवाल होने पर विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।वही बता दें कि बीजेपी विधायक जीवेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सदन में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहे थे। bihar assemblyहमने सदन के नेता नीतीश कुमार से जवाब मांगा कि उनके गृह जिले नालंदा और सासाराम में हिंसा क्यों हुई। वहां हिंदुओं पर अत्याचार क्यों हो रहे हैं। मगर सरकार ने जवाब देने के बजाय उन्हें उठाकर बाहर कर दिया।वही आपको बतातें चले कि इधर नालंदा में रवि‍वार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान के बाद लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी भी बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी। चिराग पासवान ने कहा कि हर पार्टी अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है, अमित शाह भी वही कर रहे हैं। bjp in tripura 1676096291 1एलजेपी (आर) सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।उन्‍होंने कहा कि वे हाल ही में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए बिहारशरीफ-नालंदा गए थे और आज वे मोकामा जा रहे हैं। उनकी पार्टी स्‍ट्रक्चर बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्रों में है और सभी जगहों पर अच्‍छा काम हो रहा है।अपने चाचा पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर चिराग ने कहा कि इस जीवन में तो यह संभव नहीं है कि वे उनसे जुड़ेंगे।IMG 20220718 WA0007चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस और उपेंद्र कुशवाहा खुलकर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। तीनों ही 2024 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन की आस लगा रहे थे, लेकिन अमित शाह की घोषणा के बाद इन्‍हें बड़ा झटका लगेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post