पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति के मिमिक्री की घटना पर जताया दुख,जगदीप धनखड़ से फोन पर आज की बातचीत

 पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति के मिमिक्री की घटना पर जताया दुख,जगदीप धनखड़ से फोन पर आज की बातचीत
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपत जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की और मिमिक्री के मुद्दे पर दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि वे भी पिछले 20 साल से इस तरह का अपमान सह रहे हैं, लेकिन अपना फर्ज निभाते रहे। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।दरअसल, कल संसद के बाहर मकर द्वार पर विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में सांसद इकट्ठे होकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। तभी टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ के हावभाव की मिमिक्री करने लगे। इस मिमिक्री के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे। जिस वक्त कल्याण बनर्जी मिमिक्री कर रहे थे वहां विपक्ष के काफी सांसद मौजूद थे।

IMG 20231218 WA0027 2

इस मामले पर खुद जगदीप धनखड़ ने भी सदन के अंदर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि मैंने अभी एक टीवी चैनल पर देखा कि एक सांसद राज्यसभा के चेयरमैन का मजाक उड़ा रहे थे और आपके एक नेता उसका वीडियो बना रहे थे। धनखड़ ने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि उन्हें सदबुदिध् मिले। चेयरमैन का पद अलग होता है। पक्ष और विपक्ष के तौर पर राजनीतिक दल एक दूसरे से भिड़ सकते हैं, लेकिन इससे चेयरमैन को दूर रखना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post