केंद्र में बदलाव की सुगबुगाहट,जेपी नड्डा ने कई मंत्रियों के साथ की बैठक

 केंद्र में बदलाव की सुगबुगाहट,जेपी नड्डा ने कई मंत्रियों के साथ की बैठक
Sharing Is Caring:

केंद्र सरकार में बदलाव की सुगबुगाहट के बीच मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोपहर से रात तक आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक की शुरुआत सबसे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र यादव से हुई. सूत्रों के मुताबिक इन दोनों कैबिनेट मंत्रियों की जेपी नड्डा से मुलाकात संगठन मंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में हुई. बैठक में मुख्य तौर पर संसद के आगामी मॉनसून सेशन में उठाए जाने वाले मुद्दों खासकर यूनिफॉर्म सिविल कोड के इर्द गिर्द हुई. यूसीसी पर संसद में तैयारी को लेकर विस्तृत बात चीत हुई. वही दुसरी तरफ बता दें कि प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक चल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही है. 876624 modi cabinetवही बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित कंवेन्शन सेंटर में कैबिनेट की मीटिंग हुई। प्रधानमंत्री के अलावा इसमें गृह मंत्री अमित शाह और कैबिनेट के अन्य मंत्री मौजूद रहे। सभी मंत्रियों से उनके काम का ब्योरा मांगा गया है। चर्चा है कि जिस मंत्री का परफ ॉर्मेंस खराब होगा, उसे कैबिनेट से हटाया जा सकता है। उनकी जगह नए लोगों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। वही आपको बताते चलें कि चर्चा इस बात की भी है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ चुके पुराने सहयोगियों को एक बार फिर से एकजुट करने की कोशिश में है।JP Nadda Narendra Modi Amit Shah ऐसे में बिहार और महाराष्ट्र से कुछ नेताओं को मोदी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। बिहार से नीतीश कुमार और जेडीयू का साथ छोड़ चुके आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा का नाम चर्चा में है। दोनों पहले भी कैबिनेट में रह चुके हैं। इसके अलावा रामविलास पासवान के बेटे चिराग को भी मंत्री बनाने की चर्चा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post