भाजपा के खिलाफ 500 उम्मीदवार,लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष ने बनाया खास प्लान

 भाजपा के खिलाफ 500 उम्मीदवार,लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष ने बनाया खास प्लान
Sharing Is Caring:

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब बस एक साल का वक्त बचा है. ऐसे में विपक्ष ने अभी से भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के साथ कई सारे क्षेत्रीय दल आते हुए दिखाई दे रहे हैं.हालांकि बीजेपी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।भाजपा अभी से पीएम मोदी के द्वारा रैली कर एक नई धार देने में जुट गई है।वही बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले चार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हुई है।ऐसे में कर्नाटक, मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा को सेमीफाइनल मुकाबले की तरह देखा जा रहा है। इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन देखने को मिलने वाला है. कांग्रेस और उसके साथ आ रहे क्षेत्रीय दलों ने बीजेपी को हराने के लिए एक बड़ा ‘मास्टरप्लान’ बनाया है, जिसका सीधा असर लोकसभा की 500 सीटों पर देखने को मिलने वाला है.दरअसल, कांग्रेस और उसके क्षेत्रीय सहयोगी दलों ने 2024 के चुनाव में 500 से अधिक सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवारों के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारने का प्लान बनाया है.वही आपकों बतातें चले कि कांग्रेस और क्षेत्रीय सहयोगियों द्वारा ‘एक के खिलाफ एक’ उम्मीदवार का प्लान प्रस्तावित किया गया है. bjp 1यानी की हर एक सीट पर विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार होगा. लेकिन इसके लिए एक बड़ा विपक्षी मोर्चा भी बनाना होगा. बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के अंदरूनी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने के अभियान के तहत कांग्रेस के टॉप नेताओं के साथ मुलाकात की थी. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय दलों के नेताओं संग भी बैठक की. इस दौरान हुई बैठकों के समय ही उन्होंने इस रणनीति की जानकारी दी है. विपक्षी एकता को बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post