मणिपुर में फंसे बिहार के 300 छात्र,भोजन-पानी की भी दिक्कत,नीतीश सरकार लाने का कर रही प्रयास

 मणिपुर में फंसे बिहार के 300 छात्र,भोजन-पानी की भी दिक्कत,नीतीश सरकार लाने का कर रही प्रयास
Sharing Is Caring:

मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद कई राज्य अपने लोगों को वहां से निकालने में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार के करीब 300 विद्यार्थी मणिपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में फंसे हैं और बिहार सरकार की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं।वही बता दें कि मणिपुर में हुई हिंसा पर गृहमंत्रालय ने हिंसा की रिपोर्ट ली है।इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुखिया बिरेन सिंह से बातचीत कर हालाँतो पर नजर बनाए रखने की सलाह दी थी।gujrat me bhadki hinshaवही दूसरी तरफ बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ज्यादा चिंतित है।इन सबके बीच बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा है कि मणिपुर में बिहार के जो भी छात्र हैं वे सुरक्षित हैं। सोमवार को मणिपुर में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।इसके बाद जो भी छात्र लौटना चाहेंगे उन्हें सुरक्षित लाया जाएगा। 1674812218 1629563568 22nitish 3c 1सुबहानी ने रविवार को दैनिक जागरण को बताया कि बिहार सरकार को मणिपुर से 150 विद्यार्थियों की सूची मोबाइल नंबर के साथ मिली है।राज्य सरकार ने मणिपुर के मुख्य सचिव से फोन पर बात भी की है। वहां के मुख्य सचिव से आग्रह किया गया है कि वो छात्रों की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करें। मणिपुर सरकार ने इसको लेकर आश्वस्त भी किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post