लोकसभा में 3 बिल पेश,अमित शाह बोले- अंग्रेजों के बनाए कानून बदल रहे
 
            
      मोदी सरकार ने देश के कानूनी ढांचे में एक बड़े बदलाव की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा में CRPC और IPC से जुड़े नए कानून पेश करने के विधेयक पेश किए हैं, जिन्हें स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाएगा.  इसके तहत देश में अब नए कानून लागू किए जाएंगे और कई मामलों में सजा के प्रावधानों को बदला जाएगा. यौन हिंसा से लेकर राजद्रोह तक, देश में इन नए कानूनों के लागू होने से क्या बदल जाएगा, विस्तार से जानें, हालाकि आपको बताते चलें कि गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में 3 बिल पेश किए हैं.
इसके तहत देश में अब नए कानून लागू किए जाएंगे और कई मामलों में सजा के प्रावधानों को बदला जाएगा. यौन हिंसा से लेकर राजद्रोह तक, देश में इन नए कानूनों के लागू होने से क्या बदल जाएगा, विस्तार से जानें, हालाकि आपको बताते चलें कि गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में 3 बिल पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने देश के सामने 5 प्रण रखे थे. उन्होंने कहा था कि गुलामी की निशानियों को मिटा देंगे. पुराने कानून में बदलाव के लिए बिल लाए हैं. अंग्रेजों के बनाए कानून बदले जा रहे हैं. आईपीसी 1860, सीआरपीसी 1898, इंडियन एविडेंस एक्ट 1872, ये तीनों अंग्रेजो द्वारा लाए गए, उनको हटाकर आईपीसी 2023, सीआरपीसी 2023, IAA 2023 लाए जा रहे हैं.
 उन्होंने कहा कि पीएम ने देश के सामने 5 प्रण रखे थे. उन्होंने कहा था कि गुलामी की निशानियों को मिटा देंगे. पुराने कानून में बदलाव के लिए बिल लाए हैं. अंग्रेजों के बनाए कानून बदले जा रहे हैं. आईपीसी 1860, सीआरपीसी 1898, इंडियन एविडेंस एक्ट 1872, ये तीनों अंग्रेजो द्वारा लाए गए, उनको हटाकर आईपीसी 2023, सीआरपीसी 2023, IAA 2023 लाए जा रहे हैं.

 
       
                      
                     