इन रूट्स पर चलेगी 18 स्पेशल ट्रेनें,रक्षाबंधन पर घर जाने में नहीं होगी कोई परेशानी

 इन रूट्स पर चलेगी 18 स्पेशल ट्रेनें,रक्षाबंधन पर घर जाने में नहीं होगी कोई परेशानी
Sharing Is Caring:

भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे की ओर से मिली सूचना के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों से ट्रेन परिचालन करने का फैसला लिया गया है. रेलवे की ओर से इसको लेकर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ समय सारणी भी जारी की गयी है।ट्रेनों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है- 01663 और 01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल, 04651, जयनगर रेलवे स्टेशन (JYG) से अमृतसर जंक्शन (ASR), 09418, पटना जंक्शन (PNBE) से अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (ADI), 09034, बरौनी जंक्शन से उधना जंक्शन, 09046, 09046 पटना उधना स्पेशल ट्रेन, 05293, मुजफ्फरपुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रूट, 09064 दानापुर भेस्तान स्पेशल ट्रेन, 09146 बरौनी मुंबई सेंट्रल रेलवे जंक्शन,

1000367595

05597 जयनगर असौदा स्पेशल ट्रेन, 05551 रक्सौल देवघर स्पेशल ट्रेन, 03550 पटना आसनसोल स्पेशल ट्रेन, 05289 मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन, 03046 रक्सौल हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी।09026 दानापुर वलसाड, 02393 पटना नई दिल्ली, 02397 गया आनांद विहार टर्मिनल, 02391 पटना आनंद विहार टर्मिनल, 03257 दानापुर आनंद विहार टर्मिनल, 07006 रक्सौल सिकंदराबाद, 09344 पटना डॉ. अंबेडकर नगर, 07648 दानापुर सिकंदराबाद, 09570 बरौनी राजकोट, 07022 दानापुर सिकंदराबाद, 05219 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल, 09494 पटना अहमदाबाद के बीच ट्रेनें चलेंगी. इसका समय और तारीख भी जारी कर दिया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post