कांग्रेस चीफ खड़गे पर 100 करोड़ का मानहानि केस,बजरंग दल पर गलत बयान देने पर कोर्ट ने भेजा समन
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संगरूर की एक अदालत ने मानहानि केस में समन भेजा है. संगरूर में हिंदू सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के हितेश भारद्वाज ने उनके खिलाफ स्थानीय अदालत में मानहानि का केस किया था. दावा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर ‘अपमानजनक टिप्पणी’ की थी.बजरंग दल हिंद ने उनसे कथित अपमान के लिए 100 करोड़ रुपए की डिमांड की है. संगरूर सिविल जज रमनदीप कौर ने कांग्रेस अध्यक्ष को 10 जुलाई को पेश होने कहा है. हितेश ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बजरंग दल की तुलना देश विरोधी संगठन से की… और कर्नाटक में सरकार बनने पर बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही है।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. चुनाव में कांग्रेस की जीत पर देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस बार कर्नाटक चुनाव में ‘बजरंगबली’ सुर्खियों में रहे थे. बीजेपी नेता अपने भाषणों में बजरंगबली का जिक्र करते दिखाई दिए. वही पीएम मोदी ने तो बजरंगबली को अपना चुनावी कार्ड खेल दिया था।लेकिन कांग्रेस ने साफ साफ जनता से कहा था कि कांग्रेस पार्टी अपना मेनिफेस्टो जारी किया उसमें बजरंग दल बैन करने की बात कही थी लेकिन बीजेपी ने इसे बजरंग बलि से जोड़ दिया था।हालांकि, चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहा. अब लोग तंज कस रहे हैं कि चुनाव में बजरंगबली ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस पर अपनी कृपा बरसाई है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता भी जीत का श्रेय राहुल गांधी और बजरंगबली को दे रहे हैं.कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी का दावा है कि बजरंगबली की कृपा 2024 के चुनाव में भी बरसेगी और भाजपा को करारी शिकस्त मिलेगी. देश की जनता को बीजेपी से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं, चुनाव में जीत पर इरफान अंसारी ने एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि झारखंड के जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाएंगे. इरफान अंसारी जामताड़ा क्षेत्र से ही चुनाव जीतकर विधायक बने हैं.