सी.एम.एस. प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित

 सी.एम.एस. प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 3 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु ‘पं. मदन मोहन मालवीय लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड-2023’ से नवाजा गया है। सुश्री बत्रा को यह सम्मान एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट (एएसआईएससी) के तत्वावधान में प्रदान किया गया। झाँसी में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में एएसआईएससी के सेक्रेटरी एवं ट्रेजरर श्री सुधीर जोशी ने सुश्री मंजीत बत्रा को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया। इस अवसर पर देश भर के विभिन्न विद्यालयों से पधारे 200 से अधिक प्रधानाचार्य, शिक्षाविद् व प्रख्यात हस्तियाँ उपस्थित थी। इससे पहले भी सुश्री बत्रा को शैक्षिक सेवा में उत्कृष्टता हेतु विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा चुका है, जिनमें तत्कालीन राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा ‘प्रेसीडेन्ट्स अवार्ड’ एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त ‘गवर्नर अवार्ड’ प्रमुख है। सुश्री मंजीत बत्रा को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनवरत परिश्रम, प्रतिबद्धता एवं निःस्वार्थ सेवा भावना के कारण प्रदान किया गया है। सुश्री बत्रा विगत 47 वर्षो से शैक्षिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं एवं भावी पीढ़ी को शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही जीवन मूल्यों से जोड़कर कर एक आदर्श नागरिक बनाने के प्रयासों में अनवरत संलग्न हैं।सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु सुश्री मंजीत बत्रा को हार्दिक बधाईयां देते हुए शैक्षिक क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान हेतु आभार व्यक्त किया है।    

Comments
Sharing Is Caring:

Related post