पटना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,कहा-बिहार मेरी आत्मा है,एयरपोर्ट पर समर्थकों ने फूलों से किया भव्य स्वागत

 पटना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,कहा-बिहार मेरी आत्मा है,एयरपोर्ट पर समर्थकों ने फूलों से किया भव्य स्वागत
Sharing Is Caring:

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार सुबह पटना पहुंच गए हैं.जहाँ उनके भक्तों ने पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार और भव्य स्वागत किया है. समर्थकों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया है।हालांकि एयरपोर्ट पर धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए उनके प्रशंसकों की हुजुम जुट गया था. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आए. एयरपोर्ट से धीरेंद्र शास्त्री सीधा होटल पनाश चले गए. bageshwar dham maharaj dhirendra krishna shastri received death threats along with his familyवो अब पांच दिन यहीं पर ही रुकेंगे.वही बता दें कि 13 मई से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में शास्त्री हनुमान कथावाचन करेंगे.पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार मेरी आत्मा है. धीरेंद्र शास्त्री ने एयरपोर्ट पर भोजपुरी बोलकर अपने समर्थकों को खुश कर दिया है। इसी के ही साथ ही उन्होंने तेज प्रताप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastriहम हिंदू मुस्लिम नहीं हिंदू हिंदू करने आए हैं.’ वहीं इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और राम कृपाल यादव भी मौजूद रहे.दरअसल बता दें कि पटना पुलिस ने कथा कार्य़क्रम के दौरान आतंकी हमले की आशंका जताई है. जिसको लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस को आशंका है कि आतंकी या उग्रवादी आईडी विस्फोट कर सकते हैं जिसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post