कर्नाटक में बहुमत से बनेगी सरकार,इसमें कोई शक नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि उनकी पार्टी को भारी बहुमत मिलेगा, इसमें कोई शक नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नकारात्मक, लोगों को बांटने वाला प्रचार किसी काम नहीं आया है.कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को कहा है कि वे आज ही बंगलुरू पहुंच जाएं. फिलहाल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है.वही दूसरी तरफ बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बीजेपी को जीत मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे और मैजिक नंबर को हासिल करेंगे. हमारे पास सभी बूथ और निर्वाचन क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट हैवही आपकों जानकारी देते चले कि इधर कर्नाटक में जारी मतगणना के बीच बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने बेंगलुरु में कहा कि अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी. मतगणना के 3-4 राउंड के बाद ही स्थिति थोड़ा स्पष्ट होगी. यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में संघर्षपूर्ण लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों ने हाथ मिला लिए हैं.