किसान की जेब से 20 हजार निकालकर अब 2 हजार रुपये दे रही गहलोत सरकार-बीजेपी का हमला

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जाेधपुर से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह ने राजस्थान की सत्तारूढ़ काग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, राजस्थान की सरकार गैस पर सब्सिडी दे रही है और राजस्थान में डीज़ल और पेट्रोल दूसरे राज्यों से महंगा बिक रहा है. राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर भी शेखावत ने मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में बड़े-बड़े माफिया हैं, आप सब जानते हैंं. गैस और बिजली की सब्सिडी देकर सरकार ने दो साल तक बंद रखा.अब राजस्थान में बिजली पर 20 हज़ार रुपए किसान के जेब से निकाल कर 2 हज़ार दिए जा रहे हैं. वही दुसरी ओर बता दें कि इधर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता परसादी लाल मीणा ने एक बार कहा था कि जैसे राजस्थान में अशोक गहलोत के बिना कांग्रेस की कल्पना नहीं की जा सकती वैसे ही वसुंधरा राजे सिंधिया के बिना भारतीय जनता पार्टी भी सूबे में जीरो है. अगर पार्टी राजे को नजरअंदाज करेगी तो वो उसका बुरा हाल हो जाएगा. राजस्थान के इन दोनों ही दिग्गजों को अक्सर अंदरूनी कलह का शिकार होना पड़ा है,
लेकिन हर बार ये जीत की पताका लेकर ही उन मुश्किल हालातों से बाहर निकलते हैं. रजवाड़ों की भूमि पर हर बार सत्ता बदलती है. एक बार कांग्रेस पार्टी की सरकार रहती है तो अगली बार बीजेपी के हाथ में परचम होता है.