सरकार और बैंक की मदद से आप भी खोल सकते है पेट्रोल पंप,जानिए क्या करना होगा?
आप जब भी अपनी कार, बाइक वगैरह लेकर पेट्रोल पंप पहुंचते हैं तो अक्सर वहां लंबी लाइन दिखती है. ऐसा कम ही होता है, जब आपको अपनी बारी का इंतजार करना होता है. अक्सर वहां ग्राहकों की भीड़ ही दिखती है. यानी ये तो तय है कि पेट्रोल पंप के बिजनेस में ग्राहकों की कमी कभी नहीं होने वाली. 10 से 5 वाली नौकरी के बाद जब बड़ी संख्या में लोग अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचते हैं तो बहुत से लोगों के मन में ये ख्याल आता होगा कि इनकी लाइफ सेट है, पेट्रोल पंप का बिजनेस कर लिया तो जीवन भर का ठहार (इंतजाम) हो गया. तो अगर आप भी एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें हर दिन मोटी कमाई हो और कारोबार भी बढ़ता रहे तो पेट्रोल पंप खोलना एक अच्छा विकल्प है. देश में गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और पेट्रोल-डीजल की मांग कभी कम नहीं होती. इस वजह से पेट्रोल पंप का बिजनेस आज भी काफी सुरक्षित और मुनाफे वाला माना जाता है. हालांकि ये बिजनेस शुरू करने से पहले समझना जरूरी है कि पेट्रोल पंप कैसे खोला जाता है, इसमें कितना खर्च आता है और इससे कितनी कमाई हो सकती है.पेट्रोल पंप खोलने के लिए कुछ जरूरी शर्तें होती हैं. आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और वह भारत का नागरिक होना चाहिए. शहरी क्षेत्र के लिए आमतौर पर ग्रेजुएशन और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी होता है. इसके अलावा, आपके पास तय की गई न्यूनतम पूंजी और जमीन भी होनी चाहिए. साथ ही आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.पेट्रोल पंप की कमाई प्रति लीटर पर मिलने वाले कमीशन पर आधारित होती है.डीजल पर ₹2-3 प्रति लीटरयानी अगर किसी पंप की रोज 3000 लीटर की बिक्री है, तो महीने में अच्छी खासी आमदनी हो सकती है.

इसके अलावा, एयर फिलिंग, इंजन ऑयल की बिक्री, शॉप या कैफे और गाड़ी धुलाई जैसी दूसरी सुविधाओं से भी पेट्रोल पंप मालिक की कमाई बढ़ती है.आमतौर पर एक पेट्रोल पंप की महीने की कमाई करीब 1.5 लाख से 3 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं, हाईवे या ज्यादा बिक्री वाली जगहों पर यह कमाई 5 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकती है.पेट्रोल पंप के लिए बैंक लोन उपलब्ध होता है. कुछ मामलों में MSME के तहत भी सहायता मिल सकती है. ऑयल कंपनियां ट्रेनिंग और टेक्निकल सपोर्ट भी देती हैं.पेट्रोल पंप खोलना आसान नहीं है, लेकिन सही प्लानिंग, सही लोकेशन और पर्याप्त निवेश के साथ यह एक लंबे समय तक चलने वाला और मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है. अगर आप सेफ रिटर्न और स्टेबल इनकम चाहते हैं, तो पेट्रोल पंप एक बढ़िया बिजनेस ऑप्शन है.
