योगी के मंत्री ने दिया विवादित बयान फिर अब मांगी माफी,बुर्का को लेकर जानिए क्या कहा था?

 योगी के मंत्री ने दिया विवादित बयान फिर अब मांगी माफी,बुर्का को लेकर जानिए क्या कहा था?
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम नीतीश एक महिला का बुर्का खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि इस वीडियो की चर्चा हर तरफ हो रही है. इसके साथ ही कई तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं. यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि नकाब (हिजाब) छू दिया तो इतना हो गया है, कहीं और छूते तब क्या हो जाता? उनके इस बयान के बाद कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि मामला बढ़ता देख निषाद ने इस मामले पर माफी भी मांग ली है.कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के इस बयान पर बवाल बढ़ गया है. इस पूरे मामले पर तमाम नेता उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी की नेता व प्रवक्ता सुमैया राणा ने नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नीतीश कुमार एक मंच पर मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं.

1000642312

इस दौरान वे महिला से कुछ कहते भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है.वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए RJD ने कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति बिल्कुल ही दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?इसी मामले पर बोलते हुए यूपी सरकार के मंत्री ने सिर्फ नक़ाब हटाया है तो इतना हल्ला मचा है, कहीं यहां-वहां हाथ लगा देते तो कितना हल्ला मचता? इस दौरान वे इस पूरी घटना पर ठहाके लगाते भी नजर आए.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंच पर मुस्लिम महिला का बुर्का हटाने वाले विवाद पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान पर माफी मांगी है. कहा कि मेरे शब्द से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं वापस लेता हूं.उन्होंने कहा कि मैंने जो भी बोला वह हंसते हुए सहज भाव से अपनी स्थानीय भोजपुरी बोली में कहा था. ऐसा कहने के पीछे का मतलब किसी महिला, समुदाय या धर्म के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी. कुछ लोग जानबूझकर एजेंडे के तहत इसे फैला रहे हैं उनसे कहूंगा वैसा काम ना करें. ऐसा करने से समाज में तनाव फैल सकता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post