विपक्षी दलों पर चला योगी का बुलडोजर,आगरा छोड़ सभी निगमों में किया सूपड़ा साफ

 विपक्षी दलों पर चला योगी का बुलडोजर,आगरा छोड़ सभी निगमों में किया सूपड़ा साफ
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश नगर निगम की सभी 17 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने दबदबा कायम कर लिया है. बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. इस बड़ी जीत के बाद भी लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर पर सन्ना पसरा हुआ है. हालांकि एक भी नगर निगम न जीतने वाली कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पर ढोल ताशे बज रहे हैं. ये जश्न पार्टी निकाय चुनावों की हार का नहीं बल्कि कर्नाटक विधानसभा में जीत के लिए मना रही है.pti02 06 2023 000106a 0 jpg 1677674965वही दूसरी तरफ बता दें कि चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पांच नगर पंचायत अध्यक्षों के नतीजे साफ हो गए हैं. इनमें से दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं. वहीं एक-एक सीट भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों के खाते में गई है.वही आपकों बतातें चले कि आगरा के स्वामी बाग से निर्दलीय उम्मीदवार सतीश और अलीगढ़ के बेसवां से निर्दलीय उम्मीदवार राज सिंह ने जीत दर्ज की. uptet result 2021 2023 05 13t112047.555बीजेपी के टिकट पर बंदायूं के गुलडिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव तारा देवी ने जीता है. आम आदमी पार्टी के अनूप सिंह ने कौशांबी के सराय आकिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है. समाजवादी पा्रटी की रावती ने मैनपुरी की किशनी नगर पंचायत पर जीत दर्ज की है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post