भारतीय कुश्ती महासंघ की तारीखों का ऐलान,6 जुलाई को होगा मतदान
भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। 6 जुलाई 2023 को सभी पदों को लिए वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित होंगे।बीते दिनों पहलवान अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले थे। उनसे मुलाकात में पहलवानों ने अपनी मांगे उनके सामने रखी थीं। केंद्रीय मंत्री ने पहलवानों को जल्द चुनावों का आश्वासन दिया था।इससे पहले जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था. भारतीय कुश्ती संघ के संविधान के अनुसार चुनाव से 21 दिन पहले सभी State Associations को नोटिस देना अनिवार्य होता है. रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त किया जाता है जो चुनाव से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरा करते हैं. दरअसल आपको बताते चलें कि बता दें कि, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. इस बीच बीते 1 जून को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अधिकारियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी. इस बैठक में चुनाव कराने को लेकर चर्चा हुई थी.