बिना पैन और आधार कार्ड के इन सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ,जान लीजिए पूरी खबर

अगर आप पीएम मोदी की नेतृत्व वाली सरकार की ओर से चलाई जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम में इंवेस्ट करते हैं तो अब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आप इन बातों को नजरअंदाज करते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।दरअसल, सरकार ने हाल ही में स्मॉल सेविंग स्कीम का लाभ लेने वाल लोगों के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जमा करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अगर आप इन योजनाओं को लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इन योजनाओं के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड जमा करना होगा।इन योजनाओं में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स शामिल हैं. बता दें कि अगर आप पैन और आधार जमा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा. साथ ही इन खातों का लेनदेन भी बंद कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पहले इन योजनाओं में निवेश के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जमा करने की जरूरत नहीं होती थी. हालांकि, अब सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिएआधार कार्ड और पैन कार्ड जमा करना अनिवार्य हो गया है।पैन और आधार कार्ड जमा करने का नियम इस साल अप्रैल में लागू किया गया था. इसके लिए सरकार ने 6 महीने का समय भी दिया था, जो अक्टूबर में पूरा होने जा रहा है. ऐसे में किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है, तो वे विकल्प के रूप में आधार नामांकन पर्ची या नामांकन संख्या दे सकते हैं।