झारखंड की सियासत में आएगा भूचाल?अपने हीं चाल में फंसे चंपई सोरेन

 झारखंड की सियासत में आएगा भूचाल?अपने हीं चाल में फंसे चंपई सोरेन
Sharing Is Caring:

झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर चल रहे नाटक को देखते हुए बीजेपी इंतजार करो और चुपचाप देखो की रणनीति अपना रही है। वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें पार्टी में अपमानित किया गया है, जिससे उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि चंपई सोरेन ने उनसे संपर्क किया है। ऐसा तब हो रहा है जब 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले हैं।चंपई रविवार को दिल्ली पहुंचे थे और उसके बाद से ही उनके भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि उनके कुछ सहयोगियों ने दावा किया कि वह कुछ मेडिकल जांच के लिए भी जा रहे हैं और अपनी दिल्ली स्थित बेटी के साथ रहेंगे।

1000375405

चंपई ने खुद कहा था कि वो जहां थे अभी वहीं हैं।इसके बाद खुद सोरेन ने क्स पर एक पोस्ट में कहा कि सब कुछ ठीक नहीं था और उन्हें पार्टी में अपमानित किया गया था; उन्होंने कहा कि अब उनके पास तीन विकल्प हैं. “पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन बनाना और तीसरा, अगर इस रास्ते पर मुझे कोई साथी मिल जाए, तो उसके साथ आगे की यात्रा करना। उस दिन से आज तक, और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव तक, इस यात्रा में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हैं।”वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने पर मुख्यमंत्री बनाए गए सोरेन इस बात से नाखुश थे कि हेमंत की वापसी के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। झामुमो संस्थापक और हेमंत के पिता शिबू सोरेन के लंबे समय तक सहयोगी रहे चंपई हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की राजनीति में लगातार बढ़ रहे कद से नाखुश चल रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post