क्या सच में NDA किसी और को सीएम बनाएगी,अमित शाह के बयान से समझिए पूरी खेल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है. एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए के सबसे अच्छे नतीजे आएंगे. बिहार की जनता हमारे साथ है. दरअसल, बातचीत के दौरान जब उनसे (शाह) पूछा गया कि इस बार सबसे बड़ा चैलेंज क्या है? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि वैसे तो अभी कुछ दिखाई नहीं पड़ता. मगर अभी तक के सबसे अच्छे नतीजे NDA के लिए 2025 के चुनाव में ही आएंगे.इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर भी हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि लालू यादव पर आरोप तय होना नया नहीं है. लालू पर केस कांग्रेस राज में हुआ था. लालू जहां रहे वहां करप्शन हुआ. लालू परिवार को भ्रष्टाचार की आदत है. जेल में रहकर सरकार चलाना निर्लज्जता है. संविधान निर्माताओं ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा.

दरअसल, हाल ही में IRCTC केस में लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, उनकी पत्नी राबड़ी और बेटे तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए.वहीं, जब उनसे पूछा गया कि कौन होगा मुख्यमंत्री, इस पर उन्होंने कहा कि एनडीएम गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है. नीतीश कुमार सीएम होंगे या नहीं, यह तय करने वाला मैं नहीं हूं. फिलहाल, हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के बाद सभी सहयोगी दल एक साथ बैठकर अपने नेता पर फैसला करेंगे. सीट बंटवारे को लेकर शाह ने कहा कि इसको लेकर एनडीए में किसी भी तरह की दरार नहीं है. सब कुछ ठीक है. सीट बंटवारा अच्छा हुआ. गठबंधन में वास्तविकता के अधार पर फैसले होते हैं.नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर क्या बोले शाह?नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर जब उनसे सवाल किया गया कि तो शाह ने कहा कि मैंने उनके साथ लंबी बातचीत की है, सीटों को लेकर फोन पर लंबी-लंबी चर्चा की है. मुझे तो कोई आपत्ति नहीं दिखी है. अगर थोड़ा बहुत होगा भी तो वह बढ़ती उम्र के कारण हो सकता है. अगर होगा भी तो अकेले मुख्यमंत्री शासन नहीं चलाते हैं. पूरी टीम साथ में रहकर चलाती है. वो चलाते ही रहे हैं.
