200 सभा कर लें या 400,दो सीट भी उनको मिलना मुश्किल है-जदयू

 200 सभा कर लें या 400,दो सीट भी उनको मिलना मुश्किल है-जदयू
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अब तक 200 सभाएं कर चुके हैं. मुकेश सहनी ने कहा है कि सातवें चरण के चुनाव प्रचार तक यह आंकड़ा 250 के पार कर जाएगा. इस पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी ने तंज कसा है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने गुरुवार (23 मई) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी पर हमला बोला.मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में केक काटने पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 200 सभा कर लें या 400 कर लें, दो सीट भी उनको मिलना मुश्किल है. दावा किया कि पिछली बार (2019 के लोकसभा चुनाव में) जिस तरह से जीरो पर आउट हुए थे वही हाल इस बार भी होगा चाहे जितनी सभा कर लें. उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव, सन ऑफ मल्लाह, राबड़ी देवी या लालू यादव जो भी उतर जाएं दो सीट पर भी खाता खुलने वाला नहीं है.हेलीकॉप्टर में केक काटने के बाद बिना नाम लिए मुकेश सहनी ने कहा कि इससे कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी. इसके जवाब में उमेश कुशवाहा ने कहा कि बोलने के लिए कुछ नहीं है तो यही अनाप-शनाप बोलते रहेंगे. तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि हमारे नेता (नीतीश कुमार) के काम को अपना क्रेडिट बताते हैं. छपरा हिंसा पर उन्होंने कहा कि हम दावे के साथ कहते हैं उस घटना की जब जांच होगी तो कहीं न कहीं लालू परिवार का तार इससे जरूर मिलेगा.जेडीयू नेता ने कहा कि अभी तक पांचवें चरण का चुनाव हो गया है. चार जून को पता चल जाएगा. बढ़त अभी तक एनडीए की है. वहीं दूसरी ओर ओबीसी आरक्षण को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम उसको देखेंगे तब उस पर बात करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post