तेजस्वी की केक कटिंग पर भड़के जीतन राम मांझी,वो तो हनीमून भी मनाने हेलीकॉप्टर में ही गए थे..
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज गुरुवार (23 मई) को पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. पूर्व सीएम ने तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में केक कटिंग को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘तेजस्वी यादव ने तो शादी भी की थी तो हनीमून भी मनाने हेलीकॉप्टर में ही गए थे, तो उनका तो यही सब है.’दरअसल, गुरुवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में केक काटने का एक वीडियो शेयर किया. 200 रैली पूरा होने पर दोनों ने केक काटा. हालांकि इस वीडियो में हो रही बातचीत को लेकर जीतनराम मांझी तेजस्वी पर भड़के. वहीं लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान सारण लोकसभा सीट की घटना को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया. जीतन राम मांझी ने कहा कि हारने वाला कभी कहता है कि हम हार रहे हैं. वो लोग फ्रस्टेट हो गए हैं, इसलिए अब उन्हें हिंसा का सहारा लेना पड़ रहा है. जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि छपरा की घटना बहुत दुखद है और इसमें खासकर विपक्ष के लोग हिंसा फैला रहे हैं. लॉ एंड ऑर्डर ठीक था, लेकिन उसको ये लोग बिगाड़ना चाहते हैं. ये जांच का विषय है और हम यह मांग करते हैं कि जांच हो. साथ मांझी ने इस घटना में जिसकी मृत्यु हुई है उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. बता दें कि पांचवें चरण के मतदान के दौरान सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. इसी घटना के बाद अगले दिन मंगलवार की सुबह दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में गोली लगने से एक शख्स की जान चली गई. साथ ही दो युवकों का पीएमसीएच पटना में इलाज चल रहा है।