बाबरी गिरी तो चूहे बिल में थे,उद्धव ठाकरे और चंद्रकांत पाटिल में फिर शुरू हुई नोक-झोंक

 बाबरी गिरी तो चूहे बिल में थे,उद्धव ठाकरे और चंद्रकांत पाटिल में फिर शुरू हुई नोक-झोंक
Sharing Is Caring:

बालासाहेब ठाकरे का अपमान समझा जा रहा है.बीजेपी के पास अपना कोई हीरो नहीं है. आजादी के आंदोलन में इनका एक भी नेता शामिल नहीं हुआ था. इसलिए ये दूसरों को हीरो की अहमियत कर रहे हैं.वही बता दें कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बालासाहेब ठाकरे के महत्व को कम करने की कोशिश में लगी है. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता पर तंज कसते हुए कहा कि जब बाबरी गिराई गई तब ये सारे चूहे भाग गए थे.51538c0870d905f7b5f90ffc3f0c1092 original बिल में छुपे बैठे थे, अब निकल रहे हैं. और मिंधे-शर्मिंदे गुट बालासाहेब ठाकरे का अपमान करने वालों के तलवे चाट रहे हैं. या तो सीएम एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे का अपमान करने वाले मंत्री चंद्रकांत पाटिल का इस्तीफा लें या इसके बाद शिंदे गुट बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल करना बंद करें. बाबरी शिवसैनिकों ने ही गिराई.1634354996616a47348dc58उसके बाद उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बालासाहेब ठाकरे के नाम और गौरव को कम करने की कोशिशें शुरू हैं.उद्धव ठाकरे ने इन शब्दों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर जोरदारर हमला किया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post