पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन केंद्र पर लगी धारा 144,NHRC करेगा निगरानी

 पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन केंद्र पर लगी धारा 144,NHRC करेगा निगरानी
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का आगाज शुरू हो गया है. शुक्रवार से प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा करना शुरू कर दिया और नामांकन जमा करने को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों से अशांति की खबरें आई हैं. इस बार उस अशांति को रोकने के लिए आयोग सोमवार से नामांकन केंद्र के एक किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया. इस घोषणा के फौरन बाद राष्ट्रिय मनावधिकार आयोग  ने राज्य को एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि वे मतदान के समय की निगरानी के लिए राज्य में आएंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही राज्य के विभिन्न प्रखंडों में नामांकन पत्र जमा करने का काम शुरू हो गया है. Screenshot 2023 06 11 14 37 05 44 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12नामांकन पत्र लेने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के प्रतिनिधि अभी से बीडीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शिकायत की कि वहां विपक्षी उम्मीदवारों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन पत्र को टीएमसी उम्मीदवारों के घरों में होम डिलीवर किये जा रहे हैं. वही आपको बताते चलें कि शुभेंदु ने यह भी शिकायत की है कि नामांकन पत्र एकत्र करने के दौरान सरकारी कर्मचारियों के असहयोग से विपक्ष कैसे पीड़ित है.नामांकन को लेकर शिकायत को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट में लिखा,mamta3 1579149955जब विपक्षी प्रत्याशी तृणमूल के गुंडों के बैरियर लांघकर नामांकन लेने बीडीओ कार्यालय पहुंचे तो उन्हें काफी देर तक खड़ा किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं तो उन्हें लंबे समय के बाद नामांकन पत्र और डीसीआर प्राप्त होता है. नहीं तो कहा जा रहा है, अब काम के घंटे बीत गए, अगले दिन आना या नामांकन पत्र पर्याप्त नहीं है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post