हमने वो करके दिखाया जो मेडिकल साइंस भी नहीं कर पाया: बाबा रामदेव

 हमने वो करके दिखाया जो मेडिकल साइंस भी नहीं कर पाया: बाबा रामदेव
Sharing Is Caring:

योग गुरु बाबा रामदेव ने आज पतंजलि का नया प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च किया। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा है कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. हम हेल्थ में भी स्वाबलंबी बनें. कब तक विदेशियों की जूठन चाटते रहेंगे. मैं कहता हूं कि आर्थिक और सामाजिक स्वराज्य ध्वस्त होते रहते हैं. हमने वो करके दिखाया जो मेडिकल साइंस भी नहीं कर पाया. दो दशक पहले जमाना हमें कम जानता था।उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि कंपनी आने वाले पांच वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपए का कारोबार करे। रामदेव ने कहा कि आज भारत की तरफ पूरी दुनिया देख रही है। baabaa raamadaevaभारत के लोहे को पूरी दुनिया मान रही है। उन्होंने कहा कि पहले भारत को हीन नजर से देखा जाता था लेकिन आज हम सब मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।  रामदेव ने कहा कि भारत में पहले विदेशी कंपनियों का कब्जा था। baba ramdev 1545655518एक बिस्किट से लेकर घी, तेल, आटा और चावल समेत पूरी रसोई विदेशी कंपनियों के सामान से भरी रहती थीं लेकिन पतंजलि के उत्पादों ने आज पूरी स्थिति ही बदल दी है।  

Comments
Sharing Is Caring:

Related post