घने कोहरे के वजह से विजिबिलिटी हुई जीरो,दिल्ली-पंजाब से लेकर यूपी तक कोल्ड वेव का दिख रहा है अटैक

 घने कोहरे के वजह से विजिबिलिटी हुई जीरो,दिल्ली-पंजाब से लेकर यूपी तक कोल्ड वेव का दिख रहा है अटैक
Sharing Is Caring:

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के साथ कोहरे का भी सितम जारी है. कोहरे ने न सिर्फ सड़क यातायात को प्रभावित किया, बल्कि फ्लाइट्स और ट्रेन की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिए. मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 और 17 जनवरी को दस्तक देने जा रहा है, जिसके बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा.राजधानी दिल्ली में रविवार तड़के 3 बजे से 10.30 बजे तक लगातार 7 घंटे घना कोहरा छाया रहा. दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो कि इस सीजन का सबसे कम तापमान था. वहीं आज यानी सोमवार (15 जनवरी 2024) को अधिकतम तापमान 16 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की संभावना है.आईएमडी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 15 जनवरी को कुछ स्थानों पर ठंडे दिन से गंभीर ठंडे दिन रहने की संभावना है।

IMG 20240113 WA0007 1

इसके अलावा बिहार में भी आज गंभीर ठंडा दिन रहने का अनुमान है. पंजाब और हरियाणा के अधिकांश इलाकों में कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सैटेलाइट इमेज जारी की है, जिसमें सामने आया कि घने कोहरे ने पश्चिम में पाकिस्तान से लेकर पूर्व में बंगाल की खाड़ी तक मैदानी इलाकों को ढक लिया.एयर इंडिया की फ्लाइट्स कैंसिल होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री फंस गए. दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रविवार को 20 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया जबकि कोहरे के चलते 400 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post