राबड़ी आवास पर शाम तक दही-चूड़ा खाने पहुंचेंगे CM नीतीश,राजद के तरफ से किया गया है सबसे बड़ा ‘सियासी’ भोज का आयोजन

 राबड़ी आवास पर शाम तक दही-चूड़ा खाने पहुंचेंगे CM नीतीश,राजद के तरफ से किया गया है सबसे बड़ा ‘सियासी’ भोज का आयोजन
Sharing Is Caring:

बिहार के सियासी गलियारे में अलग-अलग दलों की ओर से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया जा रहा है. मकर संक्रांति के मौके पर आज सोमवार (15 जनवरी) को राबड़ी आवास पर सबसे बड़ा सियासी भोज हो रहा है. इसमें33 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी शामिल होंगे. इसको लेकर सियासत तेज है. मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई और शुभकामनाएं दी है. कहा कि यह पर्व सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए. आप सभी इसे हर्षोल्लास, पारस्परिक स्नेह एवं सौहार्द्र के साथ मनाएं.राबड़ी आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज का कार्यक्रम 12 बजे से शुरू होगा. नीतीश कुमार 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास जाएंगे. यहां लालू यादव और तेजस्वी भी मौजूद रहेंगे. वहीं जेडीयू कोटे से मंत्री रत्नेश सदा के यहां भी भोज का आयोजन किया गया है. इसमें भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे.बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि आने वाले चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों को जीतकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है. उधर कांग्रेस के प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि अब अच्छे दिनों की शुरुआत हो गई है. जनता भी तय कर चुकी है कि इस बार सचमुच अच्छे वाले दिन लाने हैं, फर्जी वाले दिन नहीं लाने हैं. बीजेपी की विदाई करनी है.आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 2024 का चुनाव सामने है. इसमें राजनीति की संक्रांति होगी. सबने देखा है कि बिहार की सरकार बिहार की जनता की भलाई के लिए काम कर रही है. नीतीश-तेजस्वी की सरकार में नौकरी की बहार है. उधर जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि नीतीश कुमार की कोई इच्छा नहीं है।

IMG 20240115 WA0003 2

वह सूत्रधार हैं. हालांकि हम सभी जरूर चाहते हैं कि सारा समन्वय स्थापित हो जाए, सीटों का बंटवारा हो क्योंकि समय अब काफी कम बचा है.भोज को लेकर मंत्री रत्नेश सदा ने बताया कि अचानक यह प्रोग्राम बना है. कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू की तो मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने निमंत्रण स्वीकार किया कहा कि वह आएंगे. लगभग 1000 लोगों की व्यवस्था की गई है. इसमें सिर्फ जनता दल यूनाइटेड के नेता, मंत्री और कार्यकर्ता शामिल होंगे. मीडिया के लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा किसी दूसरी पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post