विपक्षी गठबंधन के नाम पर उपेंद्र कुशवाहा का तीखा हमला-अब चलेगा भारत माता बनाम INDIA

 विपक्षी गठबंधन के नाम पर उपेंद्र कुशवाहा का तीखा हमला-अब चलेगा भारत माता बनाम INDIA
Sharing Is Caring:

बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई और इसमें गठबंधन के नए नाम का एलान हुआ। विपक्ष के गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा गया है। ‘इंडिया’ में कुल 26 दल शामिल हैं, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।विपक्षी गठबंधन का नाम सामने आने के बाद से सियासत तेज है। एनडीए खेमे की पार्टियां लगातार विपक्षी गठबंधन के नामकरण पर सवाल उठा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने भी विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर घेरा है। मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया-अब चलेगा – भारत माता बनाम INDIA। अपना देश -भारत माता, जिनकी संतानें अपने खून-पसीने की कमाई से भरते हैं भारत मां का आंचल। INDIA, जहां के गिटपिया लोग मां के आंचल को भी फाड़ कर गरीबों का खून चूस-चूस कर भरते हैं अपनी-अपनी तिजोरियां। india 1वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक में नए गठबंधन ‘इंडिया’ का संयोजक नहीं बनाए जाने से नीतीश कुमार बहुत नाराज हो गए। इसी वजह से वे बैठक से पहले ही निकलकर चले गए। विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वे मौजूद नहीं रहे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को मौका मिलते ही विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा हैं।दूसरी ओर, सियासी गलियारे में चर्चा यह भी है कि गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर भी नीतीश ने आपत्ति जताई। मगर उनकी बैठक में नहीं सुनी गई। pm modi 19 7 23वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस नाम दिया गया। दरअसल आपको बताते चलें कि दो दिनों तक चली बैठक के बाद कल शाम आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। इस पीसी में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए, लेकिन बिहार के मुख्यमंक्षी नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गैरहाजिर रहे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर नीतीश कुमार सहमत नहीं थे। ऐसे में अब उनके विपक्षी दलों को चुटकी लेने का मौका मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी तंज कसने लगी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post