केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप,कहा-उत्तर भारत को बांटने में जुटी है कांग्रेस और उनके नेता

 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप,कहा-उत्तर भारत को बांटने में जुटी है कांग्रेस और उनके नेता
Sharing Is Caring:

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में शुक्रवार (2 फरवरी, 2024) को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जोरदार बहस हुई. कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश की मांग के बयान पर दोनों नेता एक-दूसरे पर हमला करते दिखे।पीयूष गोयल ने राज्यसभा में इस बयान का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस और उसके नेता उत्तर भारत को बांटने में जुटे हैं. ये कांग्रेस की जो विभाजनकारी सोच है. जैसे शुरू से कांग्रेस का व्यवहार, उनके काम करने की पद्धति रही है, देश को बांटने का जो काम कांग्रेस ने किया है, ये उसका उदाहरण है.”कांग्रेस के सांसद डी. के. सुरेश ने गुरुवार (1 फरवरी) को यह दावा किया था कि “दक्षिण से एकत्रित की गई धनराशि को उत्तर भारत में वितरित किया जा रहा है और दक्षिण भारत को उसका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है. अगर दक्षिणी राज्यों के साथ हो रहे ‘अन्याय’ को ठीक नहीं किया गया तो दक्षिणी राज्य एक अलग राष्ट्र की मांग करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post