दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने मौसम का बदला मिजाज,आज से खत्म हुई ठंड

 दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने मौसम का बदला मिजाज,आज से खत्म हुई ठंड
Sharing Is Caring:

इस हफ्ते हुए जोरदार बारिश ने दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत का के मौसम का मिजाज बदल दिया है। बारिश से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रदूषण में भी राहत मिली। ठंड में हल्की कमी आई है लेकिन शीतलहर का अपना कहर बरपा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बारिश की वजह से अभी कुछ दिनों तल शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। IMD ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को भी देखने को मिलेगा।बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला था। हालांकि दोपहर होते-होते कोहरा छट गया और धूप खिल गई। वहीं शनिवार को सुबह से ही धूप खिल आई। वहीं आईएमडी ने 4 फरवरी को बारिश और हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं 5 फरवरी से मौसम साफ होना शुरू होगा। सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रह सकता है। वहीं, 6 से 8 फरवरी के बीच आसमान साफ रहेगा। मैदानी इलाकों में बारिश के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी हो रही है। पहाड़ सफ़ेद चादर से ढक गए हैं। पहाड़ों पर बर्फ़बारी का असर मैदानी इलाकों में शीतलहर के रूप में देखने को मिल रहा है। इस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। शीत लहर की संभावना है। इस वजह से कड़ाके की ठंड एक हफ्ते या उससे अधिक समय तक रह सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post