एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य-24 घंटे का इंतजार कीजिए बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार

 एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य-24 घंटे का इंतजार कीजिए बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आ जाएंगे। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि कल (3 दिसंबर) की काउंटिंग में एमपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे सामने होंगे।’गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगी हैं लेकिन ये तो नतीजे फाइनल होने के बाद ही पता लगेगा कि जनता ने अपना मुखिया किसे चुना है। जब सिंधिया से एग्जिट पोल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केवल 24 घंटे का इंतजार करिए।

IMG 20231201 WA0032 1

नतीजे आपके सामने होंगे। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल सामने आ चुका है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, जबकि राजस्थान में वह बहुत कम अंतर से बहुमत हासिल कर सकती है। वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत हासिल कर सत्ता बरकरार रख सकती है। मिजोरम में ज़ोरमथांगा के मिज़ो नेशनल फ्रंट (MNF) को त्रिशंकु विधानसभा का सामना करना पड़ सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post