केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में डाला वोट,कहा-विकसित भारत के संकल्प की आधारशिला रखने का चुनाव है यह

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में वोट डालने के बाद कहा, आज का दिन भारत के परिपक्व होते लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन है. आज मतदान का प्रतिशत निश्चित रूप से बहुत बढ़ेगा. भाजपा ने निरंतर विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ एक तरफ गरीब कल्याण की योजना को संपूर्णता और समग्रता के साथ उतारते हुए 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की. वहीं दूसरी तरफ देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए, पूरे विश्व में देश की प्रतिष्ठा स्थापित करने का काम किया है. अबकी बार का चुनाव विकसित भारत के संकल्प की आधारशिला रखने का चुनाव है।
Comments