ED-CBI और इनकम टैक्स भाजपा के सहयोगी दल-उद्धव ठाकरे का तीखा हमला

 ED-CBI और इनकम टैक्स भाजपा के सहयोगी दल-उद्धव ठाकरे का तीखा हमला
Sharing Is Caring:

उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू से महाराष्ट्र में नई सियासी बयार बहने लगी है. इस इंटरव्यू में उन्होंने पीएम मोदी-अमित शाह, बीजेपी से लेकर हिंदूत्व, धारा-370, मणिपुर हिंसा सहित कई अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मेरे खिलाफ पूरी भाजपा है. सच बताऊं को अब हमारे पास बचा ही क्या है. पक्ष में कोई नहीं, शिवसेना उन्होंने चुरा ही ली, चिह्न भी चुरा लिया. अब मेरे पिता को चुराने का प्रयास हो रहा है. फिर भी उन्हें उद्धव ठाकरे से डर लगता है. BJPवही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज बीजेपी मिशन-2024 को फतह करने की तैयारी में जुट गई है. यूपी और बिहार में जातीय आधार वाले छोटे दलों को एनडीए खेमे में लेने के बाद अब बीजेपी विपक्षी दलों के सबसे बड़े कोर वोटबैंक मुस्लिमों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है. मुसलमानों के ओबीसी तबके यानी पसमांदा मुस्लिमों को जोड़ने के लिए बीजेपी ‘स्नेह और संवाद’ यात्रा पर काम कर रही है. इसके लिए बीजेपी के मुस्लिम नेता ही ‘पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. इस संवाद यात्रा के बहाने बीजेपी नेता मुस्लिमों के घर-घर जाकर उनके दिल में पीएम मोदी के लिए जगह बनाने की कवायद करेंगे.बीजेपी ने ‘पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा’ के जरिए देश की 67 मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों को टारगेट किया है, जिसमें सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश की हैं. 10 03 2023 bjp 23351523 01821448यह 67 लोकसभा सीटें वो हैं, जहां पर मुस्लिम मतदाता 30 फीसदी से ज्यादा हैं. मुस्लिम मतों के चलते यह सीटें विपक्षी दलों के लिए काफी मुफीद तो बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण मानी जाती हैं. यही वजह है कि बीजेपी अब इन सीटों पर अपने समीकरण को दुरुस्त करने और 2024 में जीत का परचम फहराने के लिए मुस्लिमों से स्नेह और संवाद स्थापित कर नई सियासी लकीर खींचने जा रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post