पीयूष गोयल का विपक्ष पर तंज,कहा- काला कपड़ा,काला धन

 पीयूष गोयल का विपक्ष पर तंज,कहा- काला कपड़ा,काला धन
Sharing Is Caring:

उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू से महाराष्ट्र में नई सियासी बयार बहने लगी है. इस इंटरव्यू में उन्होंने पीएम मोदी-अमित शाह, बीजेपी से लेकर हिंदूत्व, धारा-370, मणिपुर हिंसा सहित कई अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मेरे खिलाफ पूरी भाजपा है. सच बताऊं को अब हमारे पास बचा ही क्या है. पक्ष में कोई नहीं, शिवसेना उन्होंने चुरा ही ली, चिह्न भी चुरा लिया. अब मेरे पिता को चुराने का प्रयास हो रहा है. फिर भी उन्हें उद्धव ठाकरे से डर लगता है. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज बीजेपी मिशन-2024 को फतह करने की तैयारी में जुट गई है. india black parliament 1यूपी और बिहार में जातीय आधार वाले छोटे दलों को एनडीए खेमे में लेने के बाद अब बीजेपी विपक्षी दलों के सबसे बड़े कोर वोटबैंक मुस्लिमों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है. मुसलमानों के ओबीसी तबके यानी पसमांदा मुस्लिमों को जोड़ने के लिए बीजेपी ‘स्नेह और संवाद’ यात्रा पर काम कर रही है. इसके लिए बीजेपी के मुस्लिम नेता ही ‘पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. इस संवाद यात्रा के बहाने बीजेपी नेता मुस्लिमों के घर-घर जाकर उनके दिल में पीएम मोदी के लिए जगह बनाने की कवायद करेंगे.बीजेपी ने ‘पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा’ के जरिए देश की 67 मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों को टारगेट किया है, bjp in tripura 1676096291 1जिसमें सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश की हैं. यह 67 लोकसभा सीटें वो हैं, जहां पर मुस्लिम मतदाता 30 फीसदी से ज्यादा हैं. मुस्लिम मतों के चलते यह सीटें विपक्षी दलों के लिए काफी मुफीद तो बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण मानी जाती हैं. यही वजह है कि बीजेपी अब इन सीटों पर अपने समीकरण को दुरुस्त करने और 2024 में जीत का परचम फहराने के लिए मुस्लिमों से स्नेह और संवाद स्थापित कर नई सियासी लकीर खींचने जा रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post