उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को कहा ‘खटमल’, किसके लिए कह दिया ‘अब्दाली’

 उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को कहा ‘खटमल’, किसके लिए कह दिया ‘अब्दाली’
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को खटमल कह डाला। उससे पहले ठाकरे ने कहा कि जैसे मुंबई में मैने कहा था कि ‘या तो तू रहेगा या मैं रहूंगा’.. मैं फिर कहता हूं ‘या तो तू रहेगा या मैं रहूंगा।’ यहां मेरे पैर के नीचे कलिंगड रखा गया है। दरअसल शिवसेना यूबीटी के नेता देवेंद्र फडणवीस की बॉडी शेमिंग करते हुए उद्धव ने उन्हें कलिंगड कह डाला। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि कुछ लोगों को लगा कि मैने उसे ( फडणवीस) कहा था कि ‘या तो तू रहेगा या मैं रहूंगा’ लेकिन मैं खटमल को चुनौती नहीं देता हूं। उसने(फडणवीस) कहा कि मेरे आड़े मत आओ.. अरे तेरी हैसियत ही नहीं है.. खटमल को अंगूठे से कुचला जाता है।उद्धव ने किसे कह दिया अब्दालीअहमदशाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज अमित शाह यहां (पुणे) में आया था.. वो भी शाह था ये भी शाह है। नवाज शरीफ का केक खाने वाले हमें हिंदुत्व सिखाएंगे। मुस्लिम लीग के साथ बंगाल में सत्ता बनाने वाले श्यामाप्रसाद मुखर्जी है…आपका हिंदुत्व कैसा है? अगर हिंदू-मुस्लिम लडका-लड़की शादी करते हैं तो आप लव जिहाद कहते हो लेकिन आप मुसलमानों के लिए जो काम करते हो तो वो क्या है। अगर हम ‘औरंगजेब फैन क्लब’ है तो आप जो कर रहें वो ‘सत्ता जिहाद’ है।ये लड़ाई उद्धव ठाकरे और शिवसेना की नहीं है बल्कि महाराष्ट्र की है। लोकमान्य तिलक की तरह आज मोदी-शाह के खिलाफ महाराष्ट्र असंतोष का जनक बनेगा। आज से अमित शाह को मैं अहमदशाह अब्दाली कहूंगा। आपको ये अब्दाली चाहिए या मैं? औरंगजेब की तरह इनकी राजनीतिक कब्र महाराष्ट्र में खोदो।उद्धव ठाकरे ने इससे पहले भी देवेंद्र फडणवीस को लेकर काफी कुछ कहा था। आज भी उनकी नाराजगी साफ दिखाई दे रही थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post