संसद में गतिरोध खत्म करने की कोशिश,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के 3 बड़े नेताओं से की बात

 संसद में गतिरोध खत्म करने की कोशिश,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के 3 बड़े नेताओं से की बात
Sharing Is Caring:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए आज विपक्ष के 3 बड़े नेताओं से बात की. उन्होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, TMC नेता सुदीप बंधोपाध्याय और डीएमके नेता टीआर बालू से बात की. विपक्ष सदन में लगातार हंगामा कर रहा है, जिससे चर्चा नहीं हो पा रही है और सदन भी नहीं चल रहा है. विपक्ष मणिपुर पर चर्चा और प्रधानमंत्री का बयान चाहता है. सरकार चर्चा के लिए तैयार है. वही दूसरी तरफ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक चल रही है. संसद में रणनीति को लेकर अहम बैठक हो रही है.MallikarjunKharge 770x430 1 बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमन, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी और अर्जुन राम मेघवाल सरीखे केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर में हिंसा और लड़कियों को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. मामले का असर देश की संसद पर भी पड़ा है. संसद की दो दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. दोनों दिन विपक्षी दलों ने मणिपुर पर चर्चा और संसद में पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा. नतीजन संसद की कार्यवाही दोनों दिन स्थगित करनी पड़ी. अब इस मसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से चर्चा में भाग लेने की अपील की है. 8roku2cg rajnath singh ptiदरअसल आपको बताते चलें कि ठाकुर ने रविवार को कहा, किसी भी महिला के ऊपर हुआ आत्याचार, दुष्कर्म पीड़ा दायक दायक है, चाहे वो किसी भी राज्य में हो. महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकना राज्यों की जिम्मेदारी है. इस मुद्दे पर सदन में एक अच्छी चर्चा होनी चाहिए. सभी दलों को उसमें भाग लेने चाहिए और किसी को भी चर्चा से नहीं भागना चाहिए. विपक्ष से अपील है कि वो चर्चा में शामिल हों और भागे नहीं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post