पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन आज,जानिए टाइमिंग
 
            
      पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत का ट्रायल रन शनिवार को किया जाएगा। पटना से यह ट्रेन शनिवार सुबह आठ बजे खुलेगी और दोपहर ढाई बजे हावड़ा पहुंचेगी। जसीडीह और आसनसोल स्टेशन पर इन ट्रेन का ठहराव होगा। हावड़ा से पटना आने के क्रम में यह ट्रेन शाम 3.55 बजे खुलेगी और रात 10.35 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी। दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने शनिवा को इस ट्रेन के पहले ट्रायल रन की पुष्टि की है।शनिवार को ट्रेन की गति क्षमता,  पटरियों की स्थिति, रास्ते के अवरोध की जांच की जाएगी। शनिवार को जोन व रेल मंडल के विशेषज्ञ अफसर भी इस ट्रेन में सवार होंगे और आने-जाने के दौरान इस ट्रायल रन के सभी पहलुओं पर नजर रखेंगे।
पटरियों की स्थिति, रास्ते के अवरोध की जांच की जाएगी। शनिवार को जोन व रेल मंडल के विशेषज्ञ अफसर भी इस ट्रेन में सवार होंगे और आने-जाने के दौरान इस ट्रायल रन के सभी पहलुओं पर नजर रखेंगे। ट्रायल रन की रिपोर्ट के आधार पर इसका समय तय किया जाएगा। हावड़ा ट्रेन 6.30 घंटे में पहुंचेगी, जबकि हावड़ा से पटना आने में छह घंटे 40 मिनट का समय लगेगा।
 ट्रायल रन की रिपोर्ट के आधार पर इसका समय तय किया जाएगा। हावड़ा ट्रेन 6.30 घंटे में पहुंचेगी, जबकि हावड़ा से पटना आने में छह घंटे 40 मिनट का समय लगेगा।
		Comments
		
          
			
         		
 
       
                      
                     