आज महाराष्ट्र और गोवा में गरजेंगे पीएम मोदी,निशाने पर रहेगा विपक्ष
 
            
      लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। पीएम मोदी तीसरे चरण के मतदान के पहले लगातार अलग-अलग राज्यों का अवुरा कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहें हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के कोल्हापुर और गोवा के वास्को में सभा करेंगे। इससे पहले, 26 अप्रैल को मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा और बिहार के अररिया, मुंगेर में जनसभाएं की थीं।
		Comments
		
          
			
         		
 
       
                      
                     