भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज है दूसरा दिन,आज कई जगहों पर राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित

 भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज है दूसरा दिन,आज कई जगहों पर राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक साल बाद अपनी दूसरी यात्रा शुरू की, जिसका नाम ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ नाम दिया है. राहुल गांधी ने इम्फाल के पास हिंसा प्रभावित मणिपुर के थौबल जिले से यात्रा की शुरुआत की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के अन्य टॉप नेताओं ने थौबल में यात्रा के शुभारंभ समारोह में भाग लिया. यात्रा का उद्देश्य विधानसभा चुनावों के आखिरी दौर में खराब प्रदर्शन के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की चुनावी संभावनाओं को पुनर्जीवित करना है।

IMG 20240115 WA0007

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दूसरे दिन सुबह 8 बजे शुरू हो गई और वह कुछ देर में बस से कांगपोकपी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कस्टम-मेड वोल्वो बस को हाइड्रोलिक लिफ्ट से सुसज्जित किया गया है ताकि वह रास्ते में आम लोगों को संबोधित कर सकें. इसके बाद 11 बजे सेनापति में लोगों को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे करोंग ग्राउंडल में विश्राम किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे करोंग से यात्रा फिर से शुरू होगी. साढ़े चार बजे माओ गेट पर यात्रा का विश्राम होगा. इसके बाद नागालैंड के खुजामा ग्राउंड में रात्रि विश्राम किया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post