पीएम मोदी ने दीं मकर संक्रांति,माघ बीहू और पोंगल की शुभकामनाएं,सुख-समृद्धि के लिए की कामना

 पीएम मोदी ने दीं मकर संक्रांति,माघ बीहू और पोंगल की शुभकामनाएं,सुख-समृद्धि के लिए की कामना
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को फसल कटाई के तमाम त्योहारों के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और सभी की अच्छी सेहत के साथ जीवन में सुख और समृद्धि की भी कामना की. देश में आज मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बीहू और उत्तरायण का त्योहार मनाया जा रहा है।

IMG 20240115 WA0003 1

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा से जुड़े पावन पर्व मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं. प्रकृति के इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि वे देश के मेरे सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post