आज नॉर्थ ईस्ट की रेल कनेक्टिविटी के लिए बहुत बड़ा दिन: प्रधानमंत्री मोदी

 आज नॉर्थ ईस्ट की रेल कनेक्टिविटी के लिए बहुत बड़ा दिन: प्रधानमंत्री मोदी
Sharing Is Caring:

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की रेल कनेक्टिविटी के लिए एक बहुत बड़ा दिन है. आज नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी से जुड़े तीन काम एक साथ हो रहे हैं. आज नॉर्थ ईस्ट को अपनी पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है. असम और मेघालय के लगभग सवा चार सौ किमी. रेलवे ट्रैक पर बिजलीकरण का काम पूरा हो गया है. लामडिंग में नवनिर्मित डेमो मेमो शेड का भी आज लोकार्पण हुआ है. vandae bhaarata taraena kao harai jhandai daikhaatae paiema naraendara maodaiवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्वोत्तर भारत को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के जरिए असम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहें है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन असम को पश्चिम बंगाल से जोड़ेगी।पीएम मोदी ने कहा कि गुवाहाटी से न्यू जलपाई गुड़ी तक चलने वाली यह ट्रेन असम और बंगाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत करेगी। उन्होंने इस दौरान नए संसद भवन के उद्घाटन का भी जिक्र किया।आज असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की रेल कनेक्टिविटी के लिए एक बहुत बड़ा दिन है।154 1668148493 आज नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी से जुड़े तीन काम एक साथ हो रहे हैं। आज नॉर्थ ईस्ट को अपनी पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है। वही बता दें कि कल पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। हालंकि पीएम मोदी के नए संसद भवन के उद्घाटन करने से 19विपक्षी दलों ने विरोध किया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post