नई संसद के उद्घाटन पर दिल्ली में आज सुरक्षा के कड़े इंतेजाम,बॉर्डर रहेंगे सील
आज पूरी दुनिया बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर देखेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल शामिल नहीं होगे.नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तोरात से ही संसद भवन के आसपास के सभी रास्ते आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दीजिए जाएंगे, लोगों को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से विकल्प मुहैया करवाए गए हैं. भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और पैरा मिलिट्री के जवानों को तैनात किया जाएगा, जिसमें इस बार महिला पुलिस की संख्या ज्यादा होगी. संसद भवन का उद्घाटन समारोह दो चरणों में होगा. सबसे पहले लोकसभा हाल में राष्ट्रगान और नए संसद भवन के निर्माण और उसके महत्व को बताती हुईं दो फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. इस दौरान 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा. समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली किले में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.नए संसद भवन को 971 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इसमें 1272 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इनमें लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकते हैं. नई संसद में कई तरह की मॉडर्न फैसिलिटी हैं. एडवांस्ड फीचर्स लगाए गए हैं. एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम है. इसमें एक कॉन्सिट्टूयशन हॉल भी है. इसके अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं हैं.नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. संसद के पास मौजूद मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस के टॉप सूत्रों के मुताबिक पैरामिलिट्री फोर्स की 20 से ज्यादा कंपनी तैनात की जाएगी. बताया गया है कि दिल्ली में आज 90 खाप के 3000 किसान दाखिल हो सकते हैं.