नीतीश-तेजस्वी का ठगबंधन नहीं दे सकता नौकरी,धर्मेंद्र प्रधान का चाचा-भतीजे पर हमला

 नीतीश-तेजस्वी का ठगबंधन नहीं दे सकता नौकरी,धर्मेंद्र प्रधान का चाचा-भतीजे पर हमला
Sharing Is Caring:

जनता पर लाठी और आंसू गैस के गोले चलवाना, जनता की आवाज उठाने वालों को सदन से निकाल देना, लाठीचार्ज और मौत ! क्या यही है नीतीश कुमार जी का सुशासन?’ यह सवाल केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूछा है. बिहार के जहानाबाद के बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की पुलिस लाठीचार्ज में मौत हो गई. वह पार्टी की तरफ से विधानसभा के सामने शिक्षक भर्ती नीति के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पटना के डाक बंगला चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। nitish kumar tejashwi yadavकार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन छोड़े। इसके बाद सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं। नई शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में और 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी ने पटना में विधानसभा मार्च निकाला है। राज्यभर से आए हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं। बीजेपी शिक्षक भर्ती नियमावली, रोजगार के अलावा अगुवानी पुल हादसा, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी महागठबंधन सरकार को घेर रही है। दूसरी ओर, मॉनसून सत्र के दौरान हंगामे के बाद बीजेपी ने दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया है। सभी नेता गांधी मैदान पहुंचे। यहां से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पैदल मार्च शुरू हुआ। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर होते हुए विधानसभा पहुंचेंगे। bjp leader death 1689295906बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पटना में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है। गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा मार्च में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत बड़ी संख्या में विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारियों एवं अन्य नेता शामिल हुए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post