गरीबी हटाओ का नारा देने वालों ने कभी गरीबों की सुध नहीं ली,पीएम मोदी का तीखा हमला

 गरीबी हटाओ का नारा देने वालों ने कभी गरीबों की सुध नहीं ली,पीएम मोदी का तीखा हमला
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे बीजेपी के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा, पूर्वी भारत में हमारे देश का विकास इंजन बनने की क्षमता है। opposition alliance 1280 720 24 07 2023वही बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे हरियाणा में स्थानीय स्वराज के प्रतिनिधियों से बातचीत करने का अवसर मिला था और आज आप सभी पश्चिम बंगाल में एकत्र हुए हैं। जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, congress opposition 18 07 2023मैं कितना भी व्यस्त क्यों न रहूं, मैं अपनी पार्टी के लिए समय निकाल ही लेता हूं। दरअसल आपको बताते चलें कि पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष के लोग सदन से भाग गए, ये पूरे देश ने देखा है। लेकिन ये दु:खद है कि इन लोगों ने मणिपुर के लोगों के साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post