महागठबंधन का आज होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस,सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव समेत गठबंधन के सभी नेता देंगे जानकारी
बिहार की 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में बात बन गई है. आज शुक्रवार (29 मार्च) की दोपहर 12.15 बजे पटना में आरजेडी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है. इसमें सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. प्रेस कांफ्रेंस में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे।बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार हो गया है. सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी अपने पास 26 सीटें रखेगी. वहीं कांग्रेस को 9 और वाम दल को 5 सीटें दी गई हैं. वहीं चर्चित सीट पूर्णिया की अगर बात करें तो यह भी साफ कर दिया गया है कि आरजेडी के पास ही यह रहेगी।
Comments