पाकिस्तानी शेयर बाजार में आई बंपर गिरावट,भारत के कठोर फैसले ने पाक के अर्थव्यवस्था पर किया चोट!

 पाकिस्तानी शेयर बाजार में आई बंपर गिरावट,भारत के कठोर फैसले ने पाक के अर्थव्यवस्था पर किया चोट!
Sharing Is Caring:

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी हलचल तेज हो गई है। जहां एक तरफ भारत पाकिस्तानी आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की तैयारियां कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भी अपने लेवल पर भारत का सामना करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की वेबसाइट ठप हो गई है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर एक संदेश लिखा आ रहा है, जिसमें लिखा है, ”हम जल्द वापस लौटेंगे। PSX की वेबसाइट अगली सूचना तक रखरखाव के अधीन है। आपके संयम के लिए धन्यवाद।”बताते चलें कि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट ऐसे समय ठप हुई है, जब पड़ोसी देश के बाजार में तेज गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार के बाद आज एक बार फिर पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

1000511926

आज दोपहर 12.30 बजे तक कराची-100 (KSE-100) इंडेक्स 223.49 अंकों (0.19%) की गिरावट के साथ 1,14,796.33 अंकों पर कारोबार कर रहे थे। बताते चलें कि गुरुवार को पाकिस्तानी बाजार में भयानक गिरावट दर्ज की गई थी। कल KSE-100 शुरुआती कारोबार में 2.12 प्रतिशत (2485.85 अंक) की गिरावट के साथ 1,14,740.29 अंकों पर आ गया था और अंत में 1.79 फीसदी (2098 अंकों) की गिरावट के साथ 1,15,128 पर बंद हुआ था।दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया और सख्त फैसलों की वजह से पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। भारत सरकार ने कल पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने, वाघा-अटारी बॉर्डर को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क के तहत वीजा छूट रद्द करने का ऐलान किया था। बताते चलें कि सिंधु नदी का पानी, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए काफी अहम है और पड़ोसी देश काफी हद तक इसी के पानी पर निर्भर है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post