बिहार के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश,आने वाले 5 दिनों तक नहीं दिखेगा सूरज हमेशा छाया रहेगा कुहासा

 बिहार के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश,आने वाले 5 दिनों तक नहीं दिखेगा सूरज हमेशा छाया रहेगा कुहासा
Sharing Is Caring:

राज्य में ठंड का सितम लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार (18 जनवरी) को भी राज्य के अधिसंख्य जिलों में शीतलहर और कुहासा के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व इलाकों के कुछ जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है. इनमें पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर मुंगेर और जमुई शामिल है. आज दिन में या देर शाम तक वर्षा होने की संभावना है.मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि बुधवार की देर रात दो बजे से गुरुवार की सुबह छह बजे के बीच राज्य के पांच जिलों में वर्षा दर्ज की गई है. नालंदा और जमुई जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. इन दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मेघ गर्जन के साथ शेखपुरा, लखीसराय और नवादा जिले में हल्की वर्षा हुई है. इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

IMG 20240118 WA0001

मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के सभी जिलों में शीतलहर और सुबह के समय कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. किसी भी जिले में आज धूप निकलने के संकेत नहीं हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 5 दिनों तक राज्य के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी.बीते बुधवार को भी राज्य के अधिसंख्य जिलों में अधिक ठंड के साथ शीतलहर देखी गई. अधिकतम तापमान में गिरावट रही. हालांकि पटना सहित कुछ जिलों के तापमान में बहुत हल्की बढ़ोतरी हुई है. पटना में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को एक डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हुई. अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान कैमूर में 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान नवादा में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को 12 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 6 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post