तेजस्वी यादव के ‘रिश्तेदार’ ने पटना में अधिकारी को पीटा,गंभीर हालत में दिल्ली किया गया रेफर

 तेजस्वी यादव के ‘रिश्तेदार’ ने पटना में अधिकारी को पीटा,गंभीर हालत में दिल्ली किया गया रेफर
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के एक रिश्तेदार ने नगर परिषद के एक कार्यपालक पदाधिकारी को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह वेंटिलेटर पर पहुंच गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पदाधिकारी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद सिंह की पिटाई करने वाले शख्स की पहचान RJD सुप्रीमो लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय के बेटे तनुज यादव के रूप में हुई है। आरोप है कि तनुज ने अरविंद सिंह की काफी बुरी तरह पिटाई की है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनुज के हमले में घायल हुए अरविंद सिंह गया के डोभी नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। बुधवार को जब वह किसी निजी काम से पटना के गोला रोड से बोरिंग रोड जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में 2 गुटों के बीच लड़ाई हो रही थी। इसी दौरान अधिकारी ने बीच-बचाव की कोशिश की और वहां से चले गए। अधिकारी के ऐसा करने के बाद कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोका और उन पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखने के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया।पटना के रूपसपुर थाने में दर्ज FIR के मुताबिक, घायल कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद सिंह के भाई ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमला करने वाला अपना नाम तनुज यादव बता रहा था, जो कि लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय का बेटा है। इस मामले में दानापुर के SSP अभिनव चौहान ने बताया कि 16 जनवरी की देर शाम अरविंद सिंह के साथ कुछ आपराधिक किस्म के लोगों ने मारपीट की है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

IMG 20240118 WA0018

उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के भाई विजय सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अचानक कुछ अपराधिक किस्म के लोग, जो कि नशे की हालत में थे, गाड़ी रुकवाकर ड्राइवर से चाभी मांगने लगे। उन्होंने कहा कि जब अरविंद सिंह ने इस बारे में पूछा तो मारपीट करने लगे। विजय सिंह ने बताया कि मारपीट के दौरान वे चिल्लाकर बोल रहे थे कि ‘मुझे नहीं पहचानते हों, मैं लालू प्रसाद यादव का पोता हूं…तनुज यादव।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में अरविंद सिंह को काफी चोट आई जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post