पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म,आज पटना पहुंच रहा है ट्रेन का पहला रैक,ट्रायल के बाद परिचालन की होगी शुरुआत
बिहार की राजधानी पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. आज यानी मंगलवार को ट्रेन का आठ बोगियो वाला नया कार रैक राजधानी पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन स्थित कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पहुंचेगा. इसके बाद जल्द ही ट्रेन का ट्रायल कराया जाएगा. इसके बाद तुरंत ही इसके परिचालन की तारीख तय की जाएगी. बताया जा रहा है कि जून के महीने में ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले रांची से पटना तक संरक्षा मानकों को रेलवे ट्रैक पर हर तरह से सही किया जा रहा है.ट्रेन मेन लाइन से पटना के लिए लाई जा रही है. वहीं, विशेष गोपनीयता के कारण इसके आने की वास्तविक जानकारी को अभी साझा नहीं किया जा रहा है. लेकिन, पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार की ओर से पटना-रांची रूट के लिए आठ बोगियों वाले रैक के अलॉटमेंट की पुष्टि कर दी गई है. वही आपको बताते चलें कि प्रदेश के लोग इस ट्रेन की शुरूआत होने का इंतजार कर रहे है. जल्द ही इस ट्रेन की शुरूआत भी हो जाएगी. आधिकारिक रूप से कभी भी ट्रेन के परिचालन की तारीखों का ऐलान हो सकता है. राजेंद्र नगर कॉम्प्लेक्स में ट्रेन के रैक का सेकेंडरी मेंटेनेंस किया जाएगा. वहीं, इसका प्राथमिक मेंटेनेंस झारखंड की राजधानी रांची में किया जाएगा. नए कोच के आने के बाद इसका तकनीकी परीक्षण भी किया जाएगा. इसके बाद ट्रायल होगा. इसके बाद ही ट्रेन की शुरूआत की जाएगी.