कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से हुई नई साल की शुरुआत,बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बिहार में साल 2026 की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चादर ओढ़कर हुई है. 1 जनवरी को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ. उत्तर बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है, जबकि दक्षिण बिहार में हल्की राहत की उम्मीद है.उत्तर बिहार में ऑरेंज अलर्ट: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, गोपालगंज, सीवान, पश्चिम चंपारण सहित 19 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे दिन में भी ठिठुरन महसूस हो रही है. लोगों को कंपकंपाती सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.दूसरी ओर, पटना, गया, अरवल, बक्सर, जमुई सहित दक्षिण बिहार के जिलों में दिन के समय आंशिक धूप निकलने की संभावना है. इससे कोल्ड डे से हल्की राहत मिल सकती है और तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

हालांकि, घने कोहरे का असर यहां भी बना रहेगा, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी है.आईएमडी के साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ठंड और कोहरे में कमी आने की उम्मीद है. 7 जनवरी तक अधिकांश जिलों में दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रह सकता है, लेकिन पटना, गया, भागलपुर, मुंगेर जैसे जिलों में कोई कोल्ड डे या कुहासे की चेतावनी नहीं है.31 दिसंबर 2025 की रात बिहार में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. गया में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे कम तापमान था. पटना में 9.4 डिग्री, छपरा में 6.3 डिग्री और सबौर में 5.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ. ठंड का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी जिलों में देखा गया.31 दिसंबर को कई जिलों में आंशिक धूप निकली, जिससे दिन का तापमान बढ़ा. किशनगंज में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री रहा, जबकि मोतिहारी में सबसे कम 14.6 डिग्री दर्ज हुआ. धूप के कारण लोगों को दिन में कुछ राहत जरूर मिली.
