महागठबंधन की ओर से आज सीटों का होगा ऐलान,जानिए कितने सीटों पर राजद लड़ेगी चुनाव

 महागठबंधन की ओर से आज सीटों का होगा ऐलान,जानिए कितने सीटों पर राजद लड़ेगी चुनाव
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से आज सीटों का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक RJD 134 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी वहीं कांग्रेस 60 सीट पर चुनाव लड़ सकती है VIP को 15, CPIML को 21 और CPI-CPM को 10 सीटें मिल सकती हैं। बिहार में आज कई दिग्गज नेता अपना नामांकन दाखिल करेंगे। RJD नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से पर्चा दाखिल करेंगे तो डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। वहीं चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (R) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पार्लियामेंट्री कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान, सीमान्त मृणाल को NDA लोजपा (रामविलास ) के सिंबल पर बिहार विधान सभा के चुनाव मे प्रत्याशी बनाया है।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “NDA में सीट बंटवारे के बाद सभी दलों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा की है और चर्चा के बाद सभी अपने पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कर रहे हैं।

1000605398

कहीं कोई समस्या नहीं है, हमने सबसे पहले सीट बंटवारे की घोषणा की और उम्मीदवारों की सूची भी जारी की। NDA गठबंधन में कहीं कोई समस्या नहीं है। अभी मैं जेडीयू कार्यालय जा रहा हूं, और वहां हम नामांकन की तैयारी करेंगे।”दिल्ली एयरपोर्ट पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- गठबंधन में सीटों को लेकर कुछ मुश्किलें हैं, इसको लेकर वो अमित शाह से मिलने आए हैं और कोशिश है कि यह पूरा मामला सुलझ जाएराष्ट्रीय लोकमोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा पटना से राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी हैं। थोड़ी देर में उपेंद्र कुशवाहा की अमित शाह से मुलकात होने वाली है।JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, “JDU की पहली लिस्ट आज जारी होगी। दूसरे चरण को लेकर भी मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हो रही है, आज सारी चीज़ें तय हो जाएंगी। नीतीश कुमार का चुनाव प्रचार कल से शुरू होगा। नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं, हम नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं। 14 नवंबर को नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “विपक्ष का तो अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है, बिहार के लोग खासकर महिलाएं, बिहार की 50% महिलाओं का वोट नीतीश कुमार को मिलेगा…”नीतीश कुमार कल समस्तीपुर और दरभंगा जाएंगे, नामांकन में भी होंगे शामिल।जनता दल यूनाइटेड के नेता संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे आज कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है,कांग्रेस ने 43 नाम तय कर लिए हैं, बाकी नाम के लिए आज ही बैठक भी होगी। शाम से सिंबल बांटना भी शुरू हो जाएगाबेतिया- बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी की नेता रेणु देवी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष फुटहा ढोल है। उसका कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।पटना में राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “महागठबंधन में सब ठीक है, कोई किंतु-परंतु नहीं है, कोई सिर फुटव्वल नहीं है। महागठबंधन एकजुट है और मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। अपार जनसमर्थन और जनता का आशीर्वाद है कि बिहार में तेजस्वी सरकार बनने जा रही है। यह NDA की विदाई है। उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा है कि कहीं कुछ ठीक नहीं है, जीतन राम मांझी नाराज हैं, नीतीश कुमार नाराज हैं। NDA का मतलब हो गया है नैया डूबेगी अबकी बार। अब बिहार को तेजस्वी सरकार चाहिए।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post